Acharya Shri 108 Ativeer Ji Muniraj
प्रशममूर्ति आचार्य श्री 108 शान्ति सागर जी महाराज (छाणी) की पट्ट परंपरा में पंचम पट्टाधीश आचार्य श्री 108 विद्याभूषण सन्मति सागर जी महाराज के प्रमुख शिष्य परम पूज्य आचार्य श्री 108 अतिवीर जी मुनिराज
एक नज़र
आचार्य पद प्रतिष्ठापन समारोह
आचार्य श्री 108 मेरु भूषण जी महाराज के कर-कमलों द्वारा दिनांक 20 दिसंबर 2020 को आगरा (उ.प्र.) में आयोजित एलाचार्य श्री 108 अतिवीर जी मुनिराज के आचार्य पद प्रतिष्ठापन समारोह की वीडियो उपलब्ध है|
पूज्यश्री के सान्निधय में दिनांक 22 फरवरी से 2 मार्च 2018 तक श्री दिगम्बर जैन लाल मन्दिर,
चांदनी चौक (दिल्ली) में ऐतिहासिक रूप से आयोजित श्री 1008 समयसार महामण्डल विधान
एवं विश्वशांति महायज्ञ की विडियो सी.डी. तैयार है।
पूज्यश्री के सान्निधय में दिनांक 31 दिसम्बर 2013 को बैंक एन्क्लेव
(दिल्ली) में जैन यूथ काउन्सिल (JYC), दिल्ली प्रदेश द्वारा नव-वर्ष की पूर्व
संध्या पर आयोजित रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की विडियो सी.डी. तैयार है।
ऐतिहासिक श्री सम्मेद शिखर जी
की यात्रा
पूज्यश्री की पावन प्रेरणा एवं निर्देशन से
9-13 फरवरी 2013 तक संपन्न शाश्वत तीर्थाधिराज श्री सम्मेद शिखर जी की पूर्णतया
निःशुल्क एवं अविस्मरणीय धार्मिक यात्रा की विडियो सी.डी. तैयार है|
महामंत्र का प्रभाव
07 दिसम्बर 2022 : श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र देहरा तिजारा, अलवर (राजस्थान) की ओर मंगल विहार करते हुए प.
पू. आचार्य श्री १०८ अतिवीर जी मुनिराज ने मुण्डाना गांव के निकट गंभीर रूप
से घायल श्वान को महामंत्र णमोकार सुनाते हुए कमण्डलु का जल छिड़का तो वह
तुरंत ही उठ खड़ा हुआ और चलने लगा।
महत्वपूर्ण जानकारी
- आचार्य श्री 108 अतिवीर जी मुनिराज का 19वां मंगल चातुर्मास 2024 श्री महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर, अशोक विहार फेज़-1, दिल्ली में स्थापित होगा| भव्य मंगल प्रवेश - 21 जुलाई; चातुर्मास कलश स्थापना समारोह - 04 अगस्त
आचार्य श्री का चातुर्मास 2024 हेतु प्रवास स्थल
श्री महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर
एफ ब्लॉक, अशोक विहार फेज़-1
दिल्ली - 110052
(निकटतम मेट्रो स्टेशन - केशव पुरम)
Subscribe to:
Posts (Atom)