प्रशममूर्ति आचार्य श्री 108 शान्ति सागर जी महाराज (छाणी) की पट्ट परंपरा में पंचम पट्टाधीश आचार्य श्री 108 विद्याभूषण सन्मति सागर जी महाराज के प्रमुख शिष्य परम पूज्य आचार्य श्री 108 अतिवीर जी मुनिराज
आचार्य श्री 108 अतिवीर जी मुनिराज का 19वां मंगल चातुर्मास 2024 श्री महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर, अशोक विहार फेज़-1, दिल्ली में स्थापित होगा| भव्य मंगल प्रवेश - 21 जुलाई; चातुर्मास कलश स्थापना समारोह - 04 अगस्त